Rajasthan: चोर की चोरी रह गई अधूरी, एग्जास्ट ने लगाया लॉक तो पड़ोसियों ने बनाया हवालात का टिकट; देखें वीडियो

राजस्थान के कोटा जिले में एक शातिर चोर चोरी करने के दौरान एग्जास्ट के छेद में फंस गया। इसके बाद चोरी की यह वारदात आखिरकार टल गई। वहीं घर में रह रहे लोगों ने पड़ोसियों की मदद से चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह घटना शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके से सामने आई है। वहीं, बोरखेड़ा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घर में रह रहे सुभाष कुमार रावत ने बताया कि वह पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटू श्याम जी दर्शन करने के लिए गए थे और 4 जनवरी की रात को जब घर लौटे। जब सुभाष स्कूटी लेकर घर के अंदर जा रहे थे तो उसकी रोशनी में रसोई के एग्जास्ट छेद में एक व्यक्ति फंसा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं शोर शराबे की आवाज सुनकर एक चोर तो मौके से भाग गया। ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather: घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो, यातायात प्रभावित; शीतलहर के चलते 20 जिलों में स्कूल बंद वहीं, उसका साथी एग्जास्ट में फस गया। एक कार भी बाहर खड़ी थी। जिसमें पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। शोर शराबी की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जाग गए और घर में घुसकर चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए नजर आते हैं। इस मामले में बोरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

#CityStates #Crime #Kota #Rajasthan #PratapNagar #BorkhedaPoliceStation #Theft #ThiefArrested #ExhaustHole #PoliceAction #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 08:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: चोर की चोरी रह गई अधूरी, एग्जास्ट ने लगाया लॉक तो पड़ोसियों ने बनाया हवालात का टिकट; देखें वीडियो #CityStates #Crime #Kota #Rajasthan #PratapNagar #BorkhedaPoliceStation #Theft #ThiefArrested #ExhaustHole #PoliceAction #VaranasiLiveNews