Kangra News: लंबागांव में जांच के लिए 15 को आएगी विशेषज्ञों की टीम

लंबागांव (कांगड़ा)। क्षेत्र में पिछले एक माह से दुधारू पशुओं में फैली अज्ञात और घातक बीमारी की जांच के लिए अब विशेषज्ञ टीम मैदान में उतरेगी। पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अनीश ने पुष्टि की है कि 15 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के विशेषज्ञों की टीम प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी। यह टीम पशुओं के नमूने लेकर बीमारी के कारणों का पता लगाएगी।स्थानीय पशुपालकों के अनुसार इस रहस्यमयी बीमारी ने अब तक चार गायों, एक भेड़ और एक बकरी की जान ले ली है। बीमारी के लक्षण बेहद डरावने हैं। संक्रमित पशु कुछ ही दिनों में बैठ जाता है और दोबारा खड़ा नहीं हो पाता। इसके बाद 8 से 10 दिनों के भीतर पशु की मृत्यु हो रही है। पशुपालकों ने चिंता जताई है कि यदि समय रहते बीमारी पर काबू नहीं पाया गया, तो उन्हें पशुपालन का व्यवसाय छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश ठाकुर ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को पहले ही दे दी गई थी। अब 15 तारीख को आने वाली विशेषज्ञ टीम से ही क्षेत्रवासियों को राहत की उम्मीद है।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: लंबागांव में जांच के लिए 15 को आएगी विशेषज्ञों की टीम #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews