Vidisha News: चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत, पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज,आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी संभव

शहर के वार्ड क्रमांक 35 स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना में कॉलोनी निवासी शुभम चौबे उर्फ नंदू चौबे नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार शुभम चौबे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। हमले के बाद परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ये भी पढ़ें:Bhopal News:इंदौर हादसे के बाद भोपाल अलर्ट मोड में, पानी व्यवस्था बदलेगी, 15 साल पुरानी पाइप हटेंगी,जांच शुरू इस संबंध में एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि चाकूबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। फिलहाल परिजनों ने किसी भी तरह की पुरानी रंजिश या दुश्मनी की बात नहीं बताई है। पुलिस को कुछ अहम परिस्थितिजन्य साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Vidisha #VidishaNews #IndraprasthaColony #Stabbing #DeathOfYouth #CivilLinePoliceStation #AdditionalSp #OldRivalry #DeathDuringTreatment #CctvFootage #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 09:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vidisha News: चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत, पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज,आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी संभव #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Vidisha #VidishaNews #IndraprasthaColony #Stabbing #DeathOfYouth #CivilLinePoliceStation #AdditionalSp #OldRivalry #DeathDuringTreatment #CctvFootage #VaranasiLiveNews