Una News: शहर में निकासी नालियों की सफाई के लिए चलेगा विशेष अभियान

ऊना। बरसात से पूर्व शहर में पानी की उचित निकासी के लिए नगर निगम की तरफ से गर्मियों में नालों की सफाई व ड्रेनेज प्रणाली को भी सही करने के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में बारिश होने पर पानी की निकासी में कोई परेशानी नहीं आएगी। इसे लेकर नगर निगम प्रबंधन ने कार्य शुरू कर दिया है। बरसात के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में जल भराव हो जाता है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। आगामी दिनों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि बीते वर्ष में बरसात के दौरान शहर में कई स्थानों पर जल भराव हुआ था। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों के घरों व दुकानों में पानी भी घुस गया था। इस समस्या को दूर करने के लिए अब आगामी दिनों में नगर निगम की तरफ से आगामी प्रक्रिया को चलाया जाएगा। बरसात से पहले ही पानी की निकासी को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। -महेंद्र पाल गुर्जर, आयुक्त नगर निगम ऊना

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शहर में निकासी नालियों की सफाई के लिए चलेगा विशेष अभियान #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews