Meerut News: सहारनपुर के लिए.... रामराज के सपेरे को सहारनपुर रेस्क्यू टीम ने कोबरा सांप से डसवाया, मौत

परिजनों का रामराज चौकी पर हंगामा, मृतक सपेरे सिकंदरनाथ का शव रखकर लगाया जामसंवाद न्यूज एजेंसी बहसूमा (मेरठ)। सहारनपुर में दवाई बेचने गए रामराज निवासी सपेरा जाति के दो सगे भाइयों में से बड़े भाई सिकंदर नाथ (31) के परिजनों ने वहां की रेस्क्यू टीम (वन विभाग) के पांच कर्मचारियों पर कोबरा सांप से डसवाने का आरोप लगाया। मंगलवार को सपेरा जाति के लोगों ने रामराज चौकी पर शव रखकर हंगामा किया। हंगामा करने वालों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई व मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग की। करीब 35 मिनट तक चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने किसी तरह मामले को शांत किया।जनपद मुजफ्फरनगर के गांव रामराज निवासी सपेरा जाति के दो सगे भाई सिकंदर नाथ और उसका छोटा भाई करणनाथ बीते सोमवार की सुबह 7:30 बजे जनपद सहारनपुर के थाना क्षेत्र बिहारीगढ़ के गांव दिनेशपुर में अपनी दवाई आंखों का सुरमा व दांतों की दवाई अपनी बोलेरो कार से बेचने गए थे। यह दवाई बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।मृतक के भाई करणनाथ ने बताया कि दिनेशपुर गांव के पास पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया। उनकी जैकेट पर रेस्क्यू टीम लिखा था। आरोप है कि उन्होंने उसके भाई सिकंदरनाथ के हाथ में कई बार कोबरा सांप से डसवाया। उसे एक घंटे तक वहीं जबरन बैठाए रखा। इस दौरान उसके पूरे शरीर में जहर फैल गया। रेस्क्यू टीम के कर्मचारी कहते रहे कि जब तुम दूसरे के कटवाते हो तो अब बताओ कैसे बचाओगे। वह भाई सिकंदर को बेहोशी की हालत में बिजनौर में चिकित्सक के पास लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। वह मेरठ स्थित लोकप्रिय अस्पताल में लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सपेरों के परिजनों ने मंगलवार को रामराज स्थित पुलिस चौकी पर सिकंदरनाथ का शव रखकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने व परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग करते हुए हंगामा-प्रदर्शन किया गया। थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को तहरीर देने व प्रशासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। इस दौरान मृतक की पत्नी ऊषा कई बार बेहोश हुई। मृतक के तीन बेटी मानसी, सिया, दिशा व एक पुत्र नाहरनाथ है। मृतक की पत्नी आठ माह की गर्भवती भी है।बयान.घटनास्थल सहारनपुर जनपद का है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र को रिपोर्ट भेजी जाएगी। -पंकज लवानिया, सीओ, मवाना मृतक सिकंदर नाथ की फाइल फोटो।(स्त्रोतपरिजन)बहसूमा।

#ASnakeCharmerFromRamrajWasBittenByACobraByTheSaharanpurRescueTeam #ResultingInHisDeath. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सहारनपुर के लिए.... रामराज के सपेरे को सहारनपुर रेस्क्यू टीम ने कोबरा सांप से डसवाया, मौत #ASnakeCharmerFromRamrajWasBittenByACobraByTheSaharanpurRescueTeam #ResultingInHisDeath. #VaranasiLiveNews