Gurugram News: गोशाला मैदान में स्कूल और बायोडायवर्सिटी पार्क में बनेगी लाइब्रेरी

नववर्ष से पहले मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम को दी कई सौगातें, छह विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यासअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक प्रगति का इंजन बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार की मजबूत नेतृत्व क्षमता का यह परिणाम है। सीएम ने 113.64 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके अलावा जिले को की सौगातें भी दीं, जिनमें गोशाला मैदान में स्कूल और बायोडायवर्सिटी पार्क में लाइब्रेरी बनना भी शामिल है। यह घोषणाएं मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा की ओर से आयोजित विकसित गुरुग्राम महारैली में कीं।सिविल लाइंस स्थित कंपनी बाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जो वादे करती है, उन्हें पूरा करती है। विधानसभा चुनावों के संकल्प-पत्र में किए गए 217 वादों में से 54 वादे मात्र एक वर्ष में पूरे कर दिए गए हैं, जबकि 163 पर कार्य प्रगति पर है। सीएम ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति को पीछे छोड़ते हुए सरकार हरियाणा एक, हरियाणवी एक के मंत्र पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। प्रदूषण को एक बड़ी चुनौती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन किया जाना है। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुरुग्राम सहित पूरा हरियाणा आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सीएम के सामने कई मांगों को रखा।113.64 करोड़ के कार्याें का उद्घाटन व शिलान्यासमुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में कुल 113.64 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। उद्घाटन में 72.96 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में सदर बाजार में मल्टी लेवल कार पार्किंग (55.20 करोड़) व सेक्टर-14 में सामुदायिक केंद्र (17.76 करोड़) शामिल है।गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए लगाई घोषणाओं की झड़ीमुख्यमंत्री ने विधायक मुकेश शर्मा के विस्तृत मांग पत्र पर गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। गोशाला मैदान में 4.90 करोड़ से विद्यालय भवन निर्माण, नेहरू स्टेडियम में खेल हॉस्टल, 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिविल हॉस्पिटल का निर्माण व वजीराबाद में पीएचसी का दर्जा बढ़ाकर 50 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की। वजीराबाद में मैत्री वन, खाटू धाम के लिए धार्मिक संस्था को नियमानुसार प्लॉट उपलब्ध कराने, सेक्टर 29 में सिटी बस टर्मिनल व पुराने बस अड्डे को सिटी बस डिपो करने की भी घोषणा की गई। बायोडायवर्सिटी पार्क में लाइब्रेरी, गुरु द्रोणाचार्य और मां शीतला के नाम पर प्रवेश द्वार, राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में श्मशान घाट, कमला नेहरू पार्क तथा सिलोखरा गांव सामुदायिक केंद्र के निर्माण की घोषणा की। सदर बाजार को सभी मूलभूत सुविधाओं सहित स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित और 100 किलोमीटर से अधिक लंबाई की स्मार्ट सड़कों का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।गुरुग्राम, सोहना व पटौदी विस के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम, सोहना तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से प्रत्येक क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पांच-पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर मंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व सांसद सुधा यादव, विधायक बिमला चौधरी, विधायक तेजपाल तंवर, विधायक डॉ कृष्ण कुमार, सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली समेत अन्य उपस्थित रहे।

#ASchoolWillBeBuiltInTheCowshedGroundsAndALibraryInTheBiodiversityPark. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: गोशाला मैदान में स्कूल और बायोडायवर्सिटी पार्क में बनेगी लाइब्रेरी #ASchoolWillBeBuiltInTheCowshedGroundsAndALibraryInTheBiodiversityPark. #VaranasiLiveNews