Betul Bus Accident: नागपुर फोरलेन पर निजी यात्री बस पलटी, 16 घायल, तीन की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सोमवार देर रात बैतूल-नागपुर फोरलेन पर एक निजी यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सापना-सोहागपुर जोड़ के पहले हुई इस घटना में बस पलटने से 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी कंपनी की बस बैतूल से बिसनूर की ओर जा रही थी। यात्रा के दौरान बस में तकनीकी खराबी आने पर चालक ने वाहन को रोककर मरम्मत की। कुछ दूरी आगे चौधरी ढाबे के पास बस में दोबारा समस्या आ गई। चालक जैसे ही बस सुधारने के लिए नीचे उतरा, तभी वाहन न्यूट्रल हो गया और ढलान की ओर तेजी से पीछे लुढ़कने लगी। अनियंत्रित होकर पीछे जाती बस सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद कुछ समय के लिए फोरलेन पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। ये भी पढ़ें-इंदौर में हुई मौतों पर सवालों से बचते हुए निकलीं मंत्री प्रतिमा बागरी, वायरल वीडियो से विधायक हो गईं ट्रोल सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े का कहना है की बस पलटने की सूचना मिलने पर तत्काल व्यवस्था की गई। कुल 16 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल यात्री पूनम महाले का कहना है की बस गोला गांव की ओर जा रही थी। तकनीकी खराबी के बाद खड़ी बस अचानक पीछे लुढ़क गई और पलट गई। जांच अधिकारी रमन कुमार धुर्वे ने बताया की बैतूल से बिसनूर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया है और मामले की जांच की जा रही है।
#CityStates #Betul #MadhyaPradesh #Betul-nagpurFour-laneHighway #BusAccident #PrivateBus #TechnicalMalfunction #PassengersInjured #DistrictHospital #PoliceInvestigation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 00:10 IST
Betul Bus Accident: नागपुर फोरलेन पर निजी यात्री बस पलटी, 16 घायल, तीन की हालत गंभीर #CityStates #Betul #MadhyaPradesh #Betul-nagpurFour-laneHighway #BusAccident #PrivateBus #TechnicalMalfunction #PassengersInjured #DistrictHospital #PoliceInvestigation #VaranasiLiveNews
