Budaun News: बंदूक के साथ युवक का फोटो वायरल, जांच में लाइसेंसी निकली

बदायूं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का बंदूक के साथ फोटो वायरल हो गया। उसको एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया था। पुुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि युवक एक शादी समारोह में था। उसने अपने एक रिश्तेदार की लाइसेंसी बंदूक हाथ में लेकर फोटो खिंचाई थी। थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया कि फोटो युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर साझा किया था, जो बाद में अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फैल गया। पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर युवक समेत अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली। जिस बंदूक का फोटो वायरल हुआ था वह लाइसेंसी है। बंदूक युवक के एक रिश्तेदार की है। युवक को हिदायत दी गई है कि आगे से इस तरह की कोई फोटो नहीं डालेगा। संवाद

#APhotoOfAYoungManWithAGunWentViral #ButTheInvestigationRevealedItWasALicensedFirearm. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: बंदूक के साथ युवक का फोटो वायरल, जांच में लाइसेंसी निकली #APhotoOfAYoungManWithAGunWentViral #ButTheInvestigationRevealedItWasALicensedFirearm. #VaranasiLiveNews