Chandigarh News: पटवारी के सहायक 1500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

फरीदकोट/फिरोजपुर। विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी के निजी सहायक सुखविंदर सिंह को 1500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पटवारी के अधीन कार्यरत था। विजिलेंस के अनुसार यह कार्रवाई भान सिंह कॉलोनी, फरीदकोट निवासी शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने प्लॉट का इंतकाल करवाने के नाम पर 2000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर विजिलेंस को सौंप दी। प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को 1500 रुपये लेते हुए काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ने थाना फिरोजपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी से सरकारी कर्मचारियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने की उम्मीद जताई जा रही है। संवाद

#APatwari'sAssistantWasArrestedInFaridkotForAcceptingABribeOfRs1500. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: पटवारी के सहायक 1500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार #APatwari'sAssistantWasArrestedInFaridkotForAcceptingABribeOfRs1500. #VaranasiLiveNews