LOC: पिता से झगड़ा कर एलओसी पार कर भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला, जांच जारी

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की एक महिला पिता से झगड़ा कर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आई। महिला को पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया गया है। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे भिंबर गली ब्रिगेड के अधीन बालाकोट सेक्टर में डब्बी फॉरवर्ड पोस्ट के पास की है। इलाके में गश्त कर रहे 22 जैक राइफल बटालियन के सतर्क जवानों ने महिला को पाकिस्तानी क्षेत्र से भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा। सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। महिला की पहचान 35 वर्षीय शहनाज अख्तर के रूप में हुई है। वह पीओके के कोटली जिले के गिम्मा गांव की रहने वाली है।पूछताछ में महिला ने अधिकारियों को बताया कि वह अविवाहित है और अपने पिता के साथ हुए झगड़े के बाद भागकर भारतीय क्षेत्र में आ गई। सेना ने देर शाम उसे मेंढर पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया है। अब पुलिस और खुफिया विभाग यह पता लगाएंगे कि महिला सच कह रही है या इसके पीछे कोई और इरादा था। पहले भी सामने आते रहे हैं ऐसे मामले नियंत्रण रेखा पर इस तरह की घुसपैठ के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही पुंछ के कीरनी सेक्टर से एक भारतीय नागरिक जानबूझकर पीओके चला गया था। कई बार निर्दोष नागरिक अनजाने में सीमा पार कर जाते हैं जिन्हें जांच के बाद वापस भेज दिया जाता है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां हर मामले को गंभीरता से लेती हैं क्योंकि कई बार आतंकियों या पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा जासूसी या रेकी के उद्देश्य से भी लोगों को इस पार भेजा जाता है। ऐसे कई लोग आज भी पुंछ जिले अथवा प्रदेश की अन्य जेलों में बंद हैं। वहीं गलती इस पार आ जाने वाले दर्जनों लोगों को सेना वापस भी भेज चुकी है।

#CityStates #Poonch #PakistaniWomanCrossesLoc #InfiltratesPoonch #ShahnazAkhtar #EntersIndiaFromPok #IndianArmyOnAlert #LocSecurity #UnauthorizedEntryFromPakistan #PoonchPoliceCase #BorderSurveillance #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




LOC: पिता से झगड़ा कर एलओसी पार कर भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला, जांच जारी #CityStates #Poonch #PakistaniWomanCrossesLoc #InfiltratesPoonch #ShahnazAkhtar #EntersIndiaFromPok #IndianArmyOnAlert #LocSecurity #UnauthorizedEntryFromPakistan #PoonchPoliceCase #BorderSurveillance #VaranasiLiveNews