Budaun News: मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

उझानी। थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार देर शाम उसको कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी कुछ दिन पहले पुलिस पर जानलेवा हमला व फायरिंग कर भाग निकला था। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी संभल जिले का निवासी है और गोकशी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।एसपी देहात ह्देश कठेरिया ने बताया कि 13 दिसंबर की रात करीब 11:40 बजे कछला चौकी प्रभारी कपिल कुमार पुलिस बल के साथ वितरोई मोड़ से मुजरिया रोड पर गस्त रहे थे। रोड किनारे जंगल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़ी एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की कार देखी तो पुलिस उसको चेक करने के लिए कार की ओर जाने लगी। इसी दौरान कार सवार ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अपने बचाव में फायर किए। आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसको गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम-पता संभल जिले के थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव सिरसी का रहने वाला मोहम्मद अहमद बताया। कार को पुलिस ने चौकी कछला पर खड़ा कराया है। आरोपी ने बताया कि दो दिसंबर को उझानी क्षेत्र से निकलते हुए उसका कंटेनर खराब हो गया था, जिसे वह वहीं छोड़कर चला गया था। कंटेनर से गोतस्करी का काम किया जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर को लावारिस में दाखिल कर चौकी कछला पर खड़ा करा दिया था। उसी को देखने के लिए वह कार से आया था कि पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर, कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।

#ANotoriousCriminalWasArrestedInAnEncounter #SustainingAGunshotWoundToTheLeg. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली #ANotoriousCriminalWasArrestedInAnEncounter #SustainingAGunshotWoundToTheLeg. #VaranasiLiveNews