राजनांदगांव: नौ वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से मौत, चालक ने शव को दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा

राजनांदगांव जिले के छुरिया क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक नौ वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर से गिरने के बाद पहिए के नीचे आने से मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने शव को छुपाने के लिए उसे खाद के गड्ढे में दफना दिया। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस की जांच में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है। दुर्घटना और शव छुपाने का प्रयास यह घटना ग्राम बिजेपार की है, जहाँ नौ वर्षीय प्रभात अरकरा नामक मासूम ट्रैक्टर पर सवार था। अचानक ट्रैक्टर से गिर जाने के कारण वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद दुर्घटना के बाद, ट्रैक्टर चालक, जिसकी पहचान भानदास के रूप में हुई है, ने घटना को दबाने की कोशिश की। डर के मारे, उसने बच्चे के शव को एक बोरी में भरकर अपने घर के पास एक खाद के गड्ढे में दफना दिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिसिया जांच जब प्रभात अरकरा घर नहीं लौटा, तो उसके पिता ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान उन्हें शक हुआ कि ट्रैक्टर चालक भानदास कुछ छिपा रहा है। जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो भानदास ने पूरा घटनाक्रम कबूल कर लिया। उसने बताया कि डर के कारण उसने बच्चे के शव को छुपाने का प्रयास किया था। शव बरामद और आगे की कार्रवाई पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खाद के गड्ढे से प्रभात अरकरा के शव को बरामद कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस आगे की विधिसम्मत कार्यवाही कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस मामले में एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की जांच जारी है।

#CityStates #Chhattisgarh #RajnandgaonNews #RajnandgaonTodayNews #RajnandgaonNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजनांदगांव: नौ वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से मौत, चालक ने शव को दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा #CityStates #Chhattisgarh #RajnandgaonNews #RajnandgaonTodayNews #RajnandgaonNewsToday #VaranasiLiveNews