Sheopur News: कूनो में चीता प्रोजेक्ट को नई उड़ान, 2026 बनेगा भारतीय चीतों की नई पीढ़ी का ऐतिहासिक वर्ष

कूनो नेशनल पार्क में चल रहा बहुप्रतीक्षित चीता प्रोजेक्ट अब एक नई और ऐतिहासिक दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले तीन वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2026 नई पीढ़ी के भारतीय चीतों का वर्ष साबित होने जा रहा है। हाल ही में जारी तस्वीरों में मादा चीता निर्वा के दो शावक पेड़ की डालियों पर अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं। ये दृश्य न केवल रोमांचक हैं, बल्कि कूनो में चीतों के सुरक्षित भविष्य की मजबूत उम्मीद भी जगाते हैं। बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल 2025 को निर्वा ने पांच शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से दुर्भाग्यवश दो की मृत्यु हो गई, जबकि तीन शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब ये शावक करीब 11 महीने के हो चुके हैं और खुले जंगल में जीवन के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। कूनो प्रबंधन के अनुसार वर्ष 2026 में इन्हें खुले जंगल में छोड़े जाने की योजना है, जो चीता प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कूनो प्रबंधन ने चीतों की कुछ दुर्लभ और आकर्षक तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें निर्वा के ये शावक विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ये भी पढ़ें:Indore News:इंदौर के 90 से अधिक क्षेत्रों में आ रहा गंदा पानी, पॉश कॉलोनियां भी परेशान, शिकायतों का लगा अंबार वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में कुल 27 चीते हैं, जिनमें 19 भारतीय और 8 विदेशी चीते शामिल हैं। वहीं जनवरी 2026 में बोत्सवाना से 8 और चीते लाए जाने प्रस्तावित हैं, जिसके बाद कूनो में चीतों की संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी। स्पष्ट है कि कूनो नेशनल पार्क अब केवल चीता पुनर्वास का केंद्र नहीं, बल्कि भारत में चीतों की नई पीढ़ी के भविष्य का गढ़ बनता जा रहा है।

#CityStates #MadhyaPradesh #Sheopur #KunoNationalPark #CheetahProject #CheetahRehabilitation #MpTourismDepartment #KunoManagement #IndianCheetah #SheopurNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 15:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sheopur News: कूनो में चीता प्रोजेक्ट को नई उड़ान, 2026 बनेगा भारतीय चीतों की नई पीढ़ी का ऐतिहासिक वर्ष #CityStates #MadhyaPradesh #Sheopur #KunoNationalPark #CheetahProject #CheetahRehabilitation #MpTourismDepartment #KunoManagement #IndianCheetah #SheopurNews #VaranasiLiveNews