Etah News: हलवाई की दुकान में जा घुसी नई कार, मिठाई बर्बाद
एटा। नई कार दिखाने के लिए युवक मिठाई की दुकान पर पहुंचा, अचानक कार बेकाबू होकर दुकान में ही जा घुसी। इससे दुकान में रखी काफी मिठाई बर्बाद हो गई। कार में मामूली नुकसान हुआ।मामला शहर के अलीगंज तिराहे का है। लोगों ने बताया कि कार सवार हलवाई का रिश्तेदार है। वह बुधवार दोपहर अपनी नई कार दिखाने आया था। अचानक ब्रेक के बजाय पैर एक्सीलेटर पर रख जाने के कारण कार बेकाबू होकर दुकान में घुस गई। काउंटर टूट गया और इसमें रखी मिठाईं गिरकर बर्बाद हो गईं। गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई।
#ANewCarCrashedIntoASweetShop #RuiningSweets. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 21:03 IST
Etah News: हलवाई की दुकान में जा घुसी नई कार, मिठाई बर्बाद #ANewCarCrashedIntoASweetShop #RuiningSweets. #VaranasiLiveNews
