Chandigarh News: दो हजार की रिश्वत लेते नगर निगम क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार, घर से 2.72 लाख बरामद

-पानी और सीवरेज के कनेक्शन काटने के बदले की रिश्वत की मांग---संवाद न्यूज एजेंसीजालंधर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम जालंधर की जल सप्लाई व सीवरेज शाखा में तैनात क्लर्क करुण धीर को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने आरोपी के घर की तलाशी ली, जहां से 2.72 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई राम नगर, जालंधर निवासी एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता पिछले करीब 15 महीनों से दोआबा चौक के समीप एक अहाता चला रहा है। आरोप है कि करुण धीर ने उसके अहाते पर पहुंचकर गैर-कानूनी कनेक्शन का हवाला देते हुए पानी और सीवरेज कनेक्शन काटने की धमकी दी।शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि उसका कनेक्शन करीब 15 वर्षों से वैध रूप से चल रहा है। इसके बावजूद आरोपी उसे लगातार डराता रहा और रिश्वत की मांग करता रहा। आरोप है कि कनेक्शन न काटने के बदले क्लर्क ने 2000 रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने सतर्कता दिखाते हुए रिश्वत मांगने की बातचीत रिकॉर्ड कर ली और विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी करुण धीर आम लोगों से काम कराने के बदले रिश्वत लेने का आदी था। अन्य मामलों की भी जांचशिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके घर पर छापेमारी की गई, जहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो थाना जालंधर में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और विजिलेंस ब्यूरो यह भी जांच कर रहा है कि वह पहले किन-किन मामलों में अवैध वसूली कर चुका है।

#AMunicipalClerkWasCaughtRed-handedAcceptingABribeOfTwoThousandRupees;2.72LakhRupeesWereRecoveredFromHisHouse. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: दो हजार की रिश्वत लेते नगर निगम क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार, घर से 2.72 लाख बरामद #AMunicipalClerkWasCaughtRed-handedAcceptingABribeOfTwoThousandRupees;2.72LakhRupeesWereRecoveredFromHisHouse. #VaranasiLiveNews