Rishikesh News: बीन नदी पर बनेगा मोटर पुल, 24 गांवों की राह होगी आसान

फोटो- टेंडर प्रक्रिया पूरा, 18.70 करोड़ की लागत से बनेगा- 150 मीटर लंबा और सात मीटर चौड़ा होगा मोटर पुलसंवाद न्यूज एजेंसी यमकेश्वर। विकासखंड के बैराज चीला हरिद्वार मोटर मार्ग पर जल्द ही बीन नदी पर 18.70 करोड़ की लागत से मोटर पुल बनेगा। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है। इस पुल के निर्माण से डांडा मंडल के 24 गांवों को फायदा मिलेगा।गंगा भोगपुर और डांडा मंडल क्षेत्र के लोग करीब 15 वर्षों से बीन नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व का क्षेत्र होने के कारण कई बार अनुमति को लेकर फाइल अटकी। केंद्रीय वन्यजीव बोर्ड व राज्य वन्यजीव बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया था। बरसात में बीन नदी के उफान पर आने से डांडा मंडल क्षेत्र के करीब 24 गांव का ऋषिकेश से संपर्क कट जाता है। बीन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुलिस की ओर से आवाजाही बंद कर दी जाती है। वर्तमान समय में बीन नदी पुल के लिए मृदा परीक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब पुल के पिलरों का डिजाइन तैयार किया जा रहा है। मोटर पुल निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीदें हैं। पातली गांव निवासी संदीप रावत ने बताया कि बीन नदी पर पुल निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट करना आसान हो जाएगा।---इन गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभगंगा भोगपुर मल्ला, गंगा भोगपुर तल्ला, चीला, भूमिया की सार, कसाण, बणास, किमसार, धारकोट, रामजीवाला, आवई, देवराणा, माला, गुंडी, ठुंडा, अमोली, ताछला, तिमल्याणी, चमकोटखाल आदि ---कोट-18.70 करोड़ की लागत से बीन नदी में डबल लेन मोटर पुल का निर्माण होना है। 150 मीटर लंबे और 7 मीटर चौड़े मोटर पुल के टेंडर हो चुके हैं। फरवरी 2027 में बीन नदी पुल का निर्माण कार्य पूरा होना है। - निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, दुगड्डा

#AMotorBridgeWillBeBuiltOverTheBeanRiver. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: बीन नदी पर बनेगा मोटर पुल, 24 गांवों की राह होगी आसान #AMotorBridgeWillBeBuiltOverTheBeanRiver. #VaranasiLiveNews