Chamba News: एक महीना बीता, रेंज अफसरों को अभी तक नहीं मिला चार्ज

चंबा। एक महीना बीतने के बाद भी रेंज अफसरों को चार्ज नहीं मिल पाया है। रेंजर बनने के बाद भी उन्हें डिप्टी रेंजर का कार्यभार संभालना पड़ रहा है। हैरानी इस बात की है कि सरकार की तरफ से उनकी पिपिंग सेरेमनी भी शिमला में करवाई जा चुकी है। उस दौरान यह आश्वासन दिया गया था कि दस दिनों के भीतर उन्हें रेंज में तैनात कर दिया जाएगा लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी सरकार ने कोई आदेश नहीं निकाले हैं। ऐसे में रेंजर बनने के बाद भी वह डिप्टी रेंजर के पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसको लेकर भले ही यह अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हों लेकिन उनके चेहरों पर मायूसी सरकार के प्रति नाराजगी को साफ जाहिर करती है। अब उन्हें यह भी संदेह होने लगा है कि वे पदोन्नत हुए भी हैं या नहीं।वन खंड तीसा, किहार, सलूणी, भुनाड़ व सुंडला में कार्यरत डिप्टी रेंजर एक माह पहले पदोन्नत होकर रेंजर बने। 20 नवंबर को उनकी पिपिंग सेरेमनी हुई। अब न तो सरकार उन्हें रेंज का चार्ज दे रही है और न ही विभाग की तरफ से उन्हें कोई कार्यभार सौंपा जा रहा है। वन अरण्यपाल राकेश कुमार ने बताया कि रेंजरों की तैनाती के आदेश सरकार जारी करेगी। जल्द आदेश जारी होने की उम्मीद है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: एक महीना बीता, रेंज अफसरों को अभी तक नहीं मिला चार्ज #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews