Chamba News: खरल में बनेगा आधुनिक खेल मैदान, छह पंचायतों के युवाओं को बड़ी सौगात
सलूणी (चंबा)। विकास खंड सलूणी के तहत खरल के युवाओं को बड़ी सौगात मिली है। दरसअल, खरल में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एक आधुनिक खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना से क्षेत्र की छह से अधिक पंचायतों के युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। लगभग 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह खेल मैदान ग्रामीण युवाओं के लिए खेल सुविधाओं की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि युवाओं को अब खेलने के लिए 30 किलोमीटर दूर बरोटी नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि, अब तक क्षेत्र के युवाओं को खेल अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए बरोटी जाना पड़ता था, जिससे समय और संसाधनों की काफी हानि होती थी। अब खेल मैदान के निर्माण से यह समस्या समाप्त होगी और युवाओं को अपने क्षेत्र में ही बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।पंचायत सचिव रिंपी शर्मा ने बताया कि खेल मैदान निर्माण के लिए आवश्यक राशि पंचायत को प्राप्त हो चुकी है तथा निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान से खरल, सियूला, लिग्गा, दरेकड़ी, खरोठी और पुखरी पंचायतों के युवाओं को लाभ मिलेगा। पंचायत प्रधान पुष्पा देवी ने बताया कि यह खेल मैदान क्षेत्र के युवाओं के लिए लंबे समय से मांग थी। जो चंबा–कांगड़ा के सांसद राजीव भारद्वाज एवं स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर के विशेष प्रयासों से संभव हो पाया है।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 22:48 IST
Chamba News: खरल में बनेगा आधुनिक खेल मैदान, छह पंचायतों के युवाओं को बड़ी सौगात #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
