Chandigarh News: नाबालिग की करवाई शादी, छह के खिलाफ एफअआईआर दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। थाना ब्यास की पुलिस ने नाबालिग की शादी करवाने, दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मां सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी हैं। पीड़िता को कोर्ट के आदेश पर नारी निकेतन भेजा गया है। डीएसपी अरुण शर्मा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 16 साल की पीड़िता की शिकायत पर थाना ब्यास की पुलिस ने उसके माता व रिश्तेदारों को नामजद किया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता और मां का विवाद चल रहा है और वह दोनों अलग रहते है। पिता कहां रहते हैं। इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है और वह अपनी मां के साथ ही रहती थी। पिता के जाने के बाद संदीप सिंह ने उसकी मां से नजदीकियां बढ़ाई और घर आना जाना शुरू कर दिया। कुछ दिन बीते तो पता चला कि मां ने उसकी शादी संदीप शर्मा से पक्की कर दी है। उसके विरोध के बावजूद उसकी शादी संदीप से करवा दी गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि संदीप उसकी इच्छा के बगैर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसे किसी से बात नहीं करने दी जाती थी। एक दिन पति के शहर से बाहर जाने के बाद उसे ननद कंवल के पास रहने के लिए भेजा गया। मौका मिलते ही उसने किसी पड़ोसी का फोन लेकर महिला हेल्पलाइन पर अपनी आपबीती बताई और पुलिस ने उसे संपर्क किया।

#AMinorGirlWasMarriedOff;AnFIRHasBeenRegisteredAgainstSixPeople. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: नाबालिग की करवाई शादी, छह के खिलाफ एफअआईआर दर्ज #AMinorGirlWasMarriedOff;AnFIRHasBeenRegisteredAgainstSixPeople. #VaranasiLiveNews