Agra News: मामूली टक्कर से दो कार सवारों में मारपीट, रामबाग चौराहे पर आधे घंटे जाम

आगरा। रामबाग चौराहे पर रविवार को मामूली टक्कर के बाद कार सवारों के बीच हुए हंगामे से करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। व्यस्त चौराहे पर सड़क पर ही विवाद होने से लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल से महज 10 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाटर वर्क्स की ओर से आ रही एक कार ने पीछे से दूसरी कार में हल्की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी मामूली थी कि किसी भी वाहन को खास नुकसान नहीं हुआ। इसके बावजूद एक कार सवार ने दूसरे युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और सड़क पर हंगामा होने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे और विवाद को शांत कराने का कोई प्रयास नहीं किया। हंगामे के चलते रामबाग चौराहा पूरी तरह जाम हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया, तब जाकर विवाद खत्म हुआ और यातायात धीरे-धीरे सुचारू हो सका। घटना के बाद पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में नाराजगी देखी गई।

#AMinorCollisionLedToAFightBetweenTwoCarRiders #LeadingToAHalf-hourJamAtRambaghIntersection. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: मामूली टक्कर से दो कार सवारों में मारपीट, रामबाग चौराहे पर आधे घंटे जाम #AMinorCollisionLedToAFightBetweenTwoCarRiders #LeadingToAHalf-hourJamAtRambaghIntersection. #VaranasiLiveNews