Greater Noida: लावारिस कुत्तों को लेकर हुई बैठक में इंसानों ने खोया आपा, पुलिस को देना पड़ा दखल, जानें मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में शनिवार रात को लावारिस कुत्तों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें दो पक्षों के बीच कुत्तों को बाहर निकलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। आरोप है कि लगातार सोसाइटी में लावारिस कुत्तों के काटने के मामले बढ़ रहे हैं। सोसाइटी के टावर 10 में रहने वाले अतुल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनकी पत्नी दोनों बेटियों को स्कूल से लेकर आ रही थी। पार्किंग में स्कूटी लगाने के बाद वह पार्क से होते हुए अपने घर जा रही थी। लावारिस कुत्तें भागते हुए उनकी पत्नी की तरफ आए। करीब 8 से 9 लावारिस कुत्तों ने उनके बच्चों और पत्नी पर हमला कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी ने छोटी बेटी को गोदी में ऊपर उठा लिया, लेकिन उनकी पत्नी और दूसरी बेटी को लावारिस कुत्तों ने बुरी तरह काट लिया। बेटी के पैर में जख्म होने के कारण वह बैठ नहीं पा रही है। वहीं एक-दो दिन में उनकी बेटी की परीक्षा शुरू हो जाएंगी। ऐसे में वह परीक्षा देने भी नहीं जा पाएगी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद शनिवार को रात 8 बजे पार्क में लोगों की बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी लोगों ने लावारिस कुत्तों को प्राधिकरण से शिकायत कर पकड़कर शेल्टर होम भिजवाने पर सहमति जताई, जिसके लिए प्रस्ताव पर सभी लोगों द्वारा साइन भी किए गए। उन्होंने बताया कि तभी अचानक कुछ लोगों द्वारा बैठक में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया गया। लावारिस कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकलने का विरोध जताया। सोसाइटी में मौजूद लोगों के साथ कहासुनी करने लगे। पुलिस ने बताया कि मौके पर ही समाधान करा दिया गया था।

#CityStates #Noida #GreaterNoida #GreaterNoidaNews #GreaterNoidaPolice #StrayDogs #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 04:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Greater Noida: लावारिस कुत्तों को लेकर हुई बैठक में इंसानों ने खोया आपा, पुलिस को देना पड़ा दखल, जानें मामला #CityStates #Noida #GreaterNoida #GreaterNoidaNews #GreaterNoidaPolice #StrayDogs #VaranasiLiveNews