Rajasthan News: दौसा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों का अस्पताल में धरना; आरोपी पति गिरफ्तार

दौसा जिला मुख्यालय पर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में धरना देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप और धरना प्रदर्शन परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता की उसके ससुराल वालों ने मिलकर हत्या की है। इसी मांग को लेकर उन्होंने जिला अस्पताल में धरना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। इस दौरान अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस की तत्परता, आरोपी पति की गिरफ्तारी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मुकेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद परिजनों ने कुछ हद तक संतोष जताया, हालांकि वे अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। दहेज प्रताड़ना का पुराना आरोप मृतका के पिता जगदीश और पुत्र भोमाराम, निवासी बावड़ी दरवाजा भांडारेज ने बताया कि उनकी बेटी निरमा का विवाह 23 नवंबर 2023 को मुकेश के साथ हुआ था। विवाह के पहले दिन से ही मुकेश और उसके परिवार के लोग निरमा से दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मुकेश की मां, जेठ राम अवतार, सत्यनारायण, अमर सिंह और देवर चेतराम पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। पीहर लौटने और समझाइश के बाद ससुराल भेजने की कहानी लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर निरमा अपने पीहर आकर रहने लगी थी। लगभग नौ माह बाद पिता ने पति मुकेश को भांडारेज बुलाकर समझाइश की। आश्वासन मिलने पर निरमा को पुनः ससुराल भेज दिया गया, जहां मुकेश उसे दौसा में होंडा शोरुम के पीछे स्थित मकान में रखने लगा। लगातार मारपीट और रोक-टोक के आरोप परिजनों का आरोप है कि ससुराल लौटने के बाद भी मुकेश अपनी मां, जेठ और देवर के उकसावे में आकर निरमा के साथ लगातार मारपीट करता रहा। निरमा को घर से बाहर कहीं भी जाने नहीं दिया जाता था। उसने कई बार परिजनों को अपनी आपबीती बताई और परिजनों ने आरोपी को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन कुछ दिन बाद हालात फिर पहले जैसे हो जाते थे। हत्या का आरोप और अस्पताल पहुंचाने की बात परिजनों के अनुसार, 17 दिसंबर को मुकेश ने अपनी मां, जेठ राम अवतार, सत्यनारायण, अमर सिंह और देवर चेतराम के उकसावे में आकर निरमा के साथ मारपीट की और फिर पाइप से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद मुकेश उसे दौसा राजकीय चिकित्सालय ले गया और साले तुलसीराम उर्फ कानू को निरमा की तबीयत खराब होने की सूचना दी। यह भी पढ़ें-Rajasthan:अरावली पर खतरे को लेकर विधायक भाटी ने पीएम को लिखा पत्र, SC की 100 मीटर नीति पर पुनर्विचार की मांग मृत अवस्था में मिली निरमा, पुलिस को सूचना जब पिता जगदीश और अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे तो निरमा मृत अवस्था में मिली। गले पर चोट के निशान देखकर परिजनों को हत्या का शक हुआ, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की आगे की कार्रवाई पुलिस ने आरोपी पति मुकेश को गिरफ्तार कर उसके मकान के कमरे को लॉक करवा दिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में चल रहा धरना समाप्त कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

#CityStates #Crime #Dausa #Rajasthan #DausaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: दौसा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों का अस्पताल में धरना; आरोपी पति गिरफ्तार #CityStates #Crime #Dausa #Rajasthan #DausaNews #VaranasiLiveNews