Mathura News: दहेज की मांग पर विवाहिता से मारपीट

गोवर्धन। थाना क्षेत्र के गांव जचौंदा निवासी एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर उत्पीड़न, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर थाना गोवर्धन में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता रेनू रानी के अनुसार उनका विवाह आगरा जनपद के थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव कुर्रा चितरपुर निवासी राजकुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह में परिजन ने करीब दस लाख रुपये खर्च किए, जिसमें नकद धनराशि, गृहस्थी का सामान, मोटरसाइकिल और सोने के आभूषण शामिल थे। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ और दो लाख रुपये नकद व कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। सास मुन्नी देवी, ससुर कुंवर सैन, पति राजकुमार, देवर आकाश व ननद सौमोती पर मारपीट करने, भोजन न देने और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। रेनू रानी ने आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर ससुरालियों ने जबरन गर्भनिरोधक दवाएं खिलाकर उसका गर्भ गिरवा दिया तथा भविष्य में संतान न होने देने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि शिकायत पर उसके मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना इरादत नगर ले जाकर समझौता करा दिया। आरोप है कि इसके बाद पति उसे मायके घुमाने के बहाने ले गया और रास्ते में छोड़कर भाग गया। तब से दहेज की मांग को लेकर फोन पर धमकियां दी जा रही हैं, जबकि उसका स्त्रीधन व जेवर ससुराल में ही हैं। पुलिस के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

#AllegationsOfForcedAbortion #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: दहेज की मांग पर विवाहिता से मारपीट #AllegationsOfForcedAbortion #VaranasiLiveNews