जगदलपुर: दंतेवाड़ा में कुरसिंगबहार के जंगल से माओवादियों का विस्फोटक डंप बरामद, चलाया संयुक्त सर्च ऑपरेशन
दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में पुलिस को नक्सलियों के विस्फोटक डंप की बरामदगी में सफलता मिली है। 13 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कुरसिंगबहार गांव के समीप घने जंगल में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों को जंगल में छिपाकर रखा गया एक बड़ा विस्फोटक डंप मिला। हालांकि, इस कार्रवाई में किसी भी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बरामद सामग्री और निष्क्रियकरण सर्च ऑपरेशन के दौरान, जवानों ने मौके पर तलाशी ली और नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक सामग्री को जब्त किया। बरामद की गई सामग्री में तीन पाइप बम, जिनमें प्रत्येक का वजन 10 किलोग्राम था, और एक प्रेशर कुकर आईईडी, जिसका वजन 5 किलोग्राम था, शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, चार खाली प्रेशर कुकर भी बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, बम निरोधक दस्ते (BDS) की मदद से बरामद सभी विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। इस कार्रवाई से सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के लिए संभावित खतरे को टाल दिया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता यह बरामदगी सुरक्षा बलों की सतर्कता और नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की सफलता को दर्शाती है। दंतेवाड़ा जिला लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है, और इस तरह की बरामदगी से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रयासों को बल मिलता है। पुलिस द्वारा नक्सलियों के ठिकानों और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, जिससे भविष्य में भी ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। बरामद विस्फोटक सामग्री का उपयोग बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था, लेकिन समय रहते उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
#CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 17:55 IST
जगदलपुर: दंतेवाड़ा में कुरसिंगबहार के जंगल से माओवादियों का विस्फोटक डंप बरामद, चलाया संयुक्त सर्च ऑपरेशन #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews
