Kangra News: लाइसेंसी बंदूक से चली गोली व्यक्ति घायल, टांडा में भर्ती
पालमपुर (कांगड़ा)। भवारना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्लाह के खड़ौथ में सोमवार सुबह बंदूक से अचानक गोली चलने से अश्वनी कुमार (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने टांडा में पहुंचकर घायल और पत्नी के बयान दर्ज कर लिए हैं।पुलिस को दिए बयान में अश्वनी कुमार ने बताया कि जंगली जानवरों से फसल की रक्षा के लिए उनके पास लाइसेंसी बंदूक ली है। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे जब वह अपनी बंदूक को साफ कर धूप में सुखाने के लिए कमरे से बाहर आंगन में ला रहे थे तो अचानक बंदूक उनके हाथ से फिसल गई। बंदूक का बट यानी निचला हिस्सा जमीन से टकराते ही जोरदार धमाके के साथ गोली चल गई।गोली चलने की आवाज सुनकर अश्वनी की पत्नी सोनी देवी तुरंत आंगन में पहुंची और खून से लथपथ अश्वनी को टांडा अस्पताल ले गई। गोली के छर्रे अश्वनी के दाहिने हाथ और पेट के दाहिने हिस्से में लगे हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल और उनकी पत्नी के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह महज एक दुर्घटना थी और इसमें किसी अन्य व्यक्ति की कोई लापरवाही नहीं है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और खड़ौथ स्थित घर से बंदूक को कब्जे में ले लिया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। घायलों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 21:05 IST
Kangra News: लाइसेंसी बंदूक से चली गोली व्यक्ति घायल, टांडा में भर्ती #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
