Kullu News: सैंज बाजार में मृत मिला एक व्यक्ति
सैंज (कुल्लू)। सैंज बाजार में एक व्यक्ति मृत हालत में मिला है। व्यक्ति पिन पार्वती नदी में पीठ के बल में पड़ा था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक हरि राम (49) पुत्र शाउनू राम गांव सुम्मा सैंज, जिला कुल्लू को मृत पाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण चक्कर आकर गिरना माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ वर्षों से अपने दो बच्चों के साथ सैंज बाजार में किराये के कमरे में रहता था। पुलिस अधीक्षक मदनलाल कौशल ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। संवाद--
#AManWasFoundDeadInSainjMarket #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 21:59 IST
Kullu News: सैंज बाजार में मृत मिला एक व्यक्ति #AManWasFoundDeadInSainjMarket #VaranasiLiveNews
