Una News: अंब में एक व्यक्ति ने की मारपीट

अंब (ऊना)। अंब में एक व्यक्ति ने दुकान में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट किए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमनदीप पुत्र हरभजन सिंह निवासी वार्ड नंबर 7, प्रताप नगर ने थाना अंब में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने उसकी दुकान पर आकर गाली-गलौज और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एसडीपीओ अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता का मेडिकल करवाने के बाद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#AManWasBeatenUpInAmb #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अंब में एक व्यक्ति ने की मारपीट #AManWasBeatenUpInAmb #VaranasiLiveNews