Agra News: आईएएस अधिकारी से है पहचान बताकर ठगे 75 हजार रुपये
आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के एक व्यापारी को साइबर ठग ने सीआरपीएफ का जवान बताकर व्हाट्सएप कॉल की। इसके बाद एक आईएएस अधिकारी से पहचान बताकर भरोसा जीत लिया। ट्रांसफर होने की वजह से घर का सामान सस्ते में बेचने की बात कहकर 75 हजार रुपये ट्रांसफर कराने के बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नई विजय नगर कॉलोनी निवासी अजय मित्तल ने केस दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि 10 जुलाई को उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीआरपीएफ का जवान संतोष कुमार बताया। बोला कि उसका ट्रांसफर हो गया है। इस वजह से वह घर का सामान सस्ते में बेचना चाहता है। दूसरे दिन उसने सामान की फोटो के साथ लिस्ट भेज दी। मना किया तो ठग ने भरोसा दिलाने के लिए उनके व्हाट्सएप पर एक आईएएस को परिचित बताकर उनकी फोटो भी भेज दी। इससे वह उसकी बातों में आ गए। अपनी पत्नी के बैंक खाते से नितेश दुबे नाम के युवक के खाते में 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग 41 हजार रुपयों की और मांग करने लगा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने ठग से पहचान पत्र और वीडियो कॉल पर बात करने के लिए बोला तो उसने फोन काट दिया। बाद में स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी है।
#AManClaimingToBeAnIASOfficerDupedPeopleOfRs75 #000 #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:50 IST
Agra News: आईएएस अधिकारी से है पहचान बताकर ठगे 75 हजार रुपये #AManClaimingToBeAnIASOfficerDupedPeopleOfRs75 #000 #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #VaranasiLiveNews
