Bhopal News: पति के दोस्त ने महिला से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 10 लाख; मामला दर्ज

राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति के दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने, अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये की मांग करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मूलतः खंडवा निवासी 32 वर्षीय पीड़िता कटारा हिल्स इलाके में अपने पति के साथ रहती थी और प्राइवेट नौकरी करती थी। पीड़िता के पति का दोस्त रायसेन का निवासी है। लगभग एक साल पहले उसने फोन कर महिला को बताया कि उसका पति किसी संदिग्ध व्यक्ति को 10 लाख रुपये देने वाला है, जिससे पैसे वापस मिलने की संभावना नहीं है। उसने महिला से कहा कि वह अपने पति को ऐसा करने से रोके। जब महिला ने पति से पूछताछ की तो उसने बात को टाल दिया। मानसिक दबाव में आई महिला को आरोपी ने दो-तीन दिन के लिए घर से दूर रहने की सलाह दी। महिला ने बताया कि भोपाल में उसका कोई परिचित नहीं है तो आरोपी ने उसे शाहपुरा स्थित एक होटल में भेजने की बात कही। ये भी पढ़ें:MP News:सीएम डॉ.यादव बोले-एमपी में वस्त्र उद्योग को रोजगार आधारित विकास में दी सर्वोच्च प्राथमिकता आरोपी की बातों में आकर पीड़िता होटल पहुंची, जहां कुछ देर बाद आरोपी भी आ गया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने पहले उसे बहाना बनाकर होटल बुलाया और फिर दुष्कर्म किया और इसके बाद उसे घर छोड़ दिया। अगले दिन उसने पीड़िता को फिर होटल बुलाया और उसे दुष्कर्म के दौरान बनाया गया अश्लील वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। महिला भयभीत होकर खंडवा लौट गई और नौकरी भी छोड़ दी। पिछले एक वर्ष में आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। मानसिक और सामाजिक दबाव से परेशान होकर महिला एक साल बाद भोपाल लौटी और शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी, IT Act और SC/ST Act की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। होटल और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच भी की जा रही है।

#CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Friend'sWife #CalledToHotelAndRaped #ObsceneVideo #ShahpuraPolice #CaseRegistered #CriminalCase #KataraHills #VideoGoesViral #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: पति के दोस्त ने महिला से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 10 लाख; मामला दर्ज #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Friend'sWife #CalledToHotelAndRaped #ObsceneVideo #ShahpuraPolice #CaseRegistered #CriminalCase #KataraHills #VideoGoesViral #VaranasiLiveNews