Panipat News: बंद घर में सेंध, गहने, नकदी और एक्टिवा लेकर युवक रफूचक्कर

अंबाला। बंद घर में अज्ञात ने सेंध लगा दी और घर में रखे सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी व एक्टिवा लेकर भाग गया। पुलिस ने महेशनगर की सोनिया कॉलोनी निवासी धीरज कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। धीरज कुमार ने बताया कि वो 23 अक्तूबर को घर पर ताला लगाकर पटना चले गए थे। जब वह वापस आए तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरी एक नवंबर की रात को हुई थी। घर से चोर सोने का मंगलसूत्र व बूंदा, चार चांदी की पायल व लगभग 70 हजार रुपये की नकदी सहित घर के बरामदे में खड़ी एक्टिवा चोरी करके ले गए।

#AManBrokeIntoALockedHouseAndFledWithJewellery #CashAndAnActiva. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: बंद घर में सेंध, गहने, नकदी और एक्टिवा लेकर युवक रफूचक्कर #AManBrokeIntoALockedHouseAndFledWithJewellery #CashAndAnActiva. #VaranasiLiveNews