Yamuna Nagar News: आहलूवाला गांव में दिखा तेंदुआ रात भर दहशत में रहे ग्रामीण

यमुनानगर। जगाधरी के आहलूवाला के पास खेतों में मंगलवार शाम तेंदुआ दिखाई दिया। गांव के युवकों ने मोबाइल से तेंदुए के वीडियो बनाए और सूचना डायल-112 पर दी। पुलिस ने वन्य प्राणी विभाग की टीम बुलाई, पर रात में टीम के पहुंचने पर तेंदुआ नहीं दिखा, पर क्षेत्रवासियों की रात दहशत में कटी। करीब 400 मीटर दूरी पर बने घरों में लोगों ने जागकर रातभर लाठी-डंडे लेकर पहरा दिया। गांव के मानिक ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे वह दोस्तों के साथ आहलुवाला-जड़ोदा के साथ लगते खेतों में था। इस दौरान देखा कि झाड़ियों में कोई जानवर बैठा है। पहले लगा कि कोई कुत्ता होगा, पर फोन की टॉर्च जलाकर देखा तो वहां तेंदुआ बैठा था। तेंदुए को देख वह व दोस्त भागकर कार में बैठ गए। कार में बैठे हुए मोबाइल से तेंदुए के वीडियो बनाए। इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां तेंदुआ था, वहां लोगों के खेत हैं और 400 मीटर दूर लोगों के घर हैं। इस कारण सुबह खेत में आने वाले किसानों सहित घरों के लोगों में दहशत बन गई। इस कारण पूरी रात जागकर व हाथों में लाठी-डंडे लेकर लोगों ने पहरा दिया। संवाद

#ALeopardWasSpottedInAhluwala #LeavingVillagersInFearThroughoutTheNight. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 03:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: आहलूवाला गांव में दिखा तेंदुआ रात भर दहशत में रहे ग्रामीण #ALeopardWasSpottedInAhluwala #LeavingVillagersInFearThroughoutTheNight. #VaranasiLiveNews