Uk: पहाड़पानी में तेंदुआ पिंजरे में कैद, आदमखोर होने की जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे

नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के पहाड़पानी क्षेत्र में सोमवार की देर रात वन विभाग ने एक तेंदुए को पकड़ा है। विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ कैद हुआ। पकड़ा गया तेंदुआ ही धारी और ओखलकांडा में दो महिलाओं को मारने वाला था इसका पता लगाने के लिए विभाग की ओर से सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कम हुआ है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं को मारने वाला आदमखोर वन्य जीव दूसरा भी हो सकता है। वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि पहाड़पानी के भवानीखेत के जंगल से एक तेंदुए को पकड़ा गया है। तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया तेंदुआ ही महिलाओं को मारने वाला है या नहीं इसका पता सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

#CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalNews #Leopard #Man-eaterLeopard #Paharpani #DhariBlock #Okhalkanda #ForestDepartment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uk: पहाड़पानी में तेंदुआ पिंजरे में कैद, आदमखोर होने की जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalNews #Leopard #Man-eaterLeopard #Paharpani #DhariBlock #Okhalkanda #ForestDepartment #VaranasiLiveNews