Tehri News: लीक हो रहा पानी का टैंक, कटखेत गांव के 300 परिवार प्यासे

लोगों को भटकना पड़ रहा है पानी के लिए, कई घरों में घुस रहा है लीक हो रहा पानीजल संस्थान नहीं कर पाया है टैंक की मरम्मत, स्रोत से सीधे हो रही है आपूर्तिकंडीसौड़ (टिहरी)। नगुण पट्टी के कटखेत गांव में निवासरत लोग दो माह से पानी किल्लत बनी है। 300 परिवारों के कटखेत गांव के कई घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी सप्लाई के लिए बना टैंक लीक हो रहा है। जल संस्थान टैंक की मरम्मत नहीं कर पाया। स्रोत से सीधे पानी की आपूर्ति की जा रही है।जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कटखेत गांव में दो साल पहले घर-घर कनेक्शन लग चुके हैं। दो माह से कई घरों में पानी की आपूर्ति नहीं होने से सूखे नल लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। गांव में निवासरत 300 परिवारों में से अधिकांश घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अव्यवस्था से परेशान लोगों में जल संस्थान के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान राधा कृष्ण जोशी ने बताया कि पानी वितरण के लिए गांव में 35 हजार लीटर का टैंक बना है। टैंक लीक हो रहा है जिसका पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिससे तीनों परिवार भी परेशान है। जल संस्थान से लीकेज टैंक की मरम्मत करने की कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन टैंक मरम्मत करने के बजाय जल संस्थान की ओर से स्रोत से सीधे पानी की आपूर्ति की जा रही है। इससे कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इंटर कॉलेज कटखेत, उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र में भी पानी की नियमित रूप से सप्लाई नहीं होने से दिक्कतें आ रही है। अमरदेव, राकेश, लाखीराम जोशी, प्रताप सिंह पंवार, विजय सिंह नेगी का कहना है यदि जल संस्थान ने एक सप्ताह में टैंक मरम्मत कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की तो वे आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।कटखेत गांव में बना पानी का टैंक फट गया है। इसलिए टैंक के बजाय सीधे पानी की आपूर्ति की जा रही है। पानी का प्रेशर कम होने से कम मात्रा में पानी की आपूर्ति हो रही है। टैंक मरम्मत करने के लिए बजट की डिमांड मुख्यालय को भेजी गई है।-प्रशांत भारद्वाज, ईई, जल संस्थान टिहरी

#ALeakingWaterTankHasLeft300FamiliesInKatkhetVillageWithoutWater. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: लीक हो रहा पानी का टैंक, कटखेत गांव के 300 परिवार प्यासे #ALeakingWaterTankHasLeft300FamiliesInKatkhetVillageWithoutWater. #VaranasiLiveNews