Dehradun News: पुटाड में रसोईघर में लगी आग, ग्रामीणों ने बुझाया
- एलपीजी सिलिंडर में लीकेज से अंगीठी ने पकड़ी आग संवाद न्यूज एजेंसीत्यूणी। थाना क्षेत्र के पुटाड गांव में बृहस्पतिवार को एक मकान के रसोईघर में एलपीजी सिलिंडर में हुए लीकेज से अंगीठी ने आग पकड़ ली। रसोईघर से आग की लपटें उठने लगी। मकान मालिक और ग्रामीणों ने पानी डालकर आग को बुझाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को पूरी तरह से बुझाया। इस दौरान रसोईघर में रखा काफी सामान जल गया। पुटाड गांव में संतराम डोभाल के घर में बूढ़ी दीपावली के त्योहार की तैयारी चल रही थी। मकान के पास रसोईघर था। रसोईघर में सिलिंडर खुला रह गया। गैस के लीकेज के चलते अंगीठी ने आग पकड़ ली। इससे रसोईघर में आग लग गई। मकान मालिक और ग्रामीणों ने सूझबूझ से आग को पानी से बुझाना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी अश्वनी बलूनी ने बताया कि सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले से ही ग्रामीणों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया। टीम ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया। रसोईघर में रखा कुछ सामान जल गया था।
#AKitchenFireBrokeOutInPutad;VillagersPutItOut. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:33 IST
Dehradun News: पुटाड में रसोईघर में लगी आग, ग्रामीणों ने बुझाया #AKitchenFireBrokeOutInPutad;VillagersPutItOut. #VaranasiLiveNews
