Ludhiana News: कबड्डी खिलाड़ी को गोली मारकर किया जख्मी, पैसों के लेन-देन पर विवाद

जीरा (फिरोजपुर): मक्खू के गांव जोगेवाला में एक नेशनल कबड्डी खिलाड़ी को पैसों के लेन-देन को लेकर गोली मार दी गई। गोली खिलाड़ी की जांघ में लगी, जिसके बाद उसे जीरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।पुलिस ने रविवार को पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, हालांकि सभी आरोपी फरार हैं। पीड़ित कबड्डी खिलाड़ी निरवेल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने हरप्रीत सिंह उर्फ हीरा को एक लाख रुपये दिए थे, जिन्हें वह वापस मांग रहा था। इसी विवाद को लेकर हरप्रीत और उसके साथी गुरविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, शरणजीत सिंह और गगन ने उससे झगड़ा किया, और हरप्रीत ने उसे गोली मार दी।आप विधायक नरेश कटारिया ने अस्पताल में निरवेल को देखा और कहा कि यह घटना गलत है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संवाद

#AKabaddiPlayerWasShotAndInjuredFollowingADisputeOverAFinancialTransaction. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: कबड्डी खिलाड़ी को गोली मारकर किया जख्मी, पैसों के लेन-देन पर विवाद #AKabaddiPlayerWasShotAndInjuredFollowingADisputeOverAFinancialTransaction. #VaranasiLiveNews