छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सड़क हादसे का शिकार हुआ लकड़बग्घा, अज्ञात वाहन ने कुचला; बुधवारी बाजार में मिला शव
नारायणपुर जिले के बुधवारी बाजार में मंगलवार की सुबह एक लकड़बग्घे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह माना जा रहा है कि लकड़बग्घा जंगल से सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब उन्होंने बुधवारी बाजार के पास लकड़बग्घे का शव देखा तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों का कहना था कि संभवतः यह जंगली जानवर रात में या सुबह-सुबह जंगल से निकलकर सड़क की ओर आया होगा, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। वाहन चालक की पहचान नहीं हो पाई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
#CityStates #Jagdalpur #JagdalpurChhattisgarh #JagdalpurHindiNews #JagdalpurLatestNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 09:22 IST
छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सड़क हादसे का शिकार हुआ लकड़बग्घा, अज्ञात वाहन ने कुचला; बुधवारी बाजार में मिला शव #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurChhattisgarh #JagdalpurHindiNews #JagdalpurLatestNewsToday #VaranasiLiveNews
