Ludhiana News: चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
मोगा। मोगा जिले में रविवार को जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव की ड्यूटी पर जा रहे एक सरकारी शिक्षक दंपत्ति की घनी धुंध के कारण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा संगतपुरा और समाध भाई के बीच लिंक रोड पर हुआ, जहां उनकी कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे सुए में गिर गई।सरकारी हाई स्कूल खोटे (मोगा) में अंग्रेजी मास्टर जसकरण सिंह भुल्लर और उनकी पत्नी कमलजीत कौर, जो सरकारी हाई स्कूल पतो हीरा सिंह में अध्यापिका थीं, चुनावी ड्यूटी पर जा रहे थे। रविवार सुबह करीब 6:15 बजे वे कार में सवार होकर गांव धूरकोट रणसिंह से निकले थे। उनकी पत्नी की ड्यूटी बाघापुराना के गांव चन्नूवाला में थी, और वे उन्हें वहां छोड़ने जा रहे थे।घनी धुंध के कारण 7:15 बजे के करीब कार का संतुलन बिगड़ गया, और वाहन सुए में गिर गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कार से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जसकरण सिंह की उम्र 45 वर्ष और कमलजीत कौर की उम्र 43 वर्ष थी। दंपती के दो बच्चे हैं। इस हादसे की खबर से उनके पैतृक गांव मानसा और ससुराल धूरकोट रणसिंह में शोक की लहर दौड़ गई। संवाद
#AHusbandAndWifeDiedInARoadAccidentWhileOnElectionDuty. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:41 IST
Ludhiana News: चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत #AHusbandAndWifeDiedInARoadAccidentWhileOnElectionDuty. #VaranasiLiveNews
