Tikamgarh News: पति ने फांसी लगाई, सदमे में पत्नी ने कुएं में कूदकर दी जान, तीन माह का मासूम अनाथ

जिले के लिधौरा नगर अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक स्थित दुदेरा मोहल्ले में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना में पति-पत्नी ने अलग-अलग तरीके से आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है। मृतक दंपति के पीछे तीन माह का एक मासूम बच्चा रह गया है, जो अब माता-पिता के साए से वंचित हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुदेरा मोहल्ला निवासी चिंतामणि ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही उसकी पत्नी मीरा ने पति को फांसी के फंदे पर लटका देखा, वह सदमे में आ गई। बताया जा रहा है कि गहरे आघात में आकर मीरा घर के पास स्थित एक कुएं पर पहुंची और उसमें कूद गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। तत्काल लिधौरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से चिंतामणि को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया, वहीं कुएं से मीरा के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा भेज दिया। ये भी पढ़ें:Bhopal News:इंदौर हादसे के बाद भोपाल अलर्ट मोड में, पानी व्यवस्था बदलेगी, 15 साल पुरानी पाइप हटेंगी,जांच शुरू बताया जा रहा है कि मृतक चिंतामणि रोजी-रोटी के लिए चाट का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। उसकी आर्थिक स्थिति सामान्य बताई जा रही है, हालांकि पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और रिश्तेदार स्तब्ध हैं और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसा कौन सा कारण रहा होगा, जिसने पति-पत्नी को यह खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस मामले की हर पहलू से पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Tikamgarh #SuicideByHanging #SuicideByJumpingIntoAWell #CoupleCommitsSuicide #InnocentBecomesOrphan #TikamgarhNews #LidhoraTown #Suicide #CommunityHealthCenter #PostMortemReport #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh News: पति ने फांसी लगाई, सदमे में पत्नी ने कुएं में कूदकर दी जान, तीन माह का मासूम अनाथ #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Tikamgarh #SuicideByHanging #SuicideByJumpingIntoAWell #CoupleCommitsSuicide #InnocentBecomesOrphan #TikamgarhNews #LidhoraTown #Suicide #CommunityHealthCenter #PostMortemReport #VaranasiLiveNews