Pauri News: मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
पौड़ी। मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने ग्राम पटोटिया व खड़क का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि बीते 15 दिनों में भालू के हमलों से तीन मवेशियों की मौत व चार घायल हुए हैं। वहीं गुलदार ने तीन मवेशियों को मार दिया। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र कालागढ़ टाइगर रिजर्व, लैंसडौन से सटा होने के कारण वन्यजीवों की आवाजाही अधिक है। मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रभावी न्यूनीकरण के लिए गढ़वाल वन प्रभाग, लैंसडौन वन प्रभाग व कालागढ़ टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम गठित की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी मामलों की जांच जारी है और अंतिम रिपोर्ट के बाद बजट उपलब्धता के अनुसार मुआवजा शीघ्र प्रदान किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख नैनीडांडा प्रकीर्ण नेगी ने विभागीय कार्रवाई पर संतोष जताया और ग्रामीणों से झाड़ी कटान, कूड़ा निस्तारण व रात्रि में सतर्कता बरतने की अपील की। इस मौके पर कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र पटवाल, ग्राम प्रधान सुशीला मौजूद रहे। संवाद
#AGroundInspectionWasConductedInAreasAffectedByHuman-wildlifeConflict. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:34 IST
Pauri News: मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण #AGroundInspectionWasConductedInAreasAffectedByHuman-wildlifeConflict. #VaranasiLiveNews
