Gonda News: ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट के लिए 9.90 लाख रुपये मिलेगा अनुदान

गोंडा। नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल सीड्स) वर्ष 2025-26 के तहत जिले को एक ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। 10 टन क्षमता वाली इस यूनिट में अधिकतम नौ लाख 90 हजार रुपये तक अनुदान मिलेगा। उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि इसमें एफपीओ को वरीयता मिलेगी। एक से अधिक आवेदन पर ऑनलाइन लॉटरी से चयन होगा। आवेदन के लिए कृषि विभाग के पोर्टल एग्री दर्शन डॉट यूपी डॉट गांव डॉट इन या यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल डॉट यूपी डॉट गांव डॉट इन पर 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।आत्मनिर्भर बनेगा किसान, गांवों में मिलेगा शुद्ध तेलजिले में अधिकांश स्थानों पर सरसों की अच्छी पैदावार होती है। गांव में ऑयल मिल स्थापित होने से गांवों में ही तेल का प्रोसेस होगा, जिससे गांवों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। किसान को फसल के दाम भी अच्छे मिलेंगे, जिससे किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे।

#AGrantOfRs9.90LakhWillBeGivenForOilExtractionUnit #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gonda News: ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट के लिए 9.90 लाख रुपये मिलेगा अनुदान #AGrantOfRs9.90LakhWillBeGivenForOilExtractionUnit #VaranasiLiveNews