'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'; बच्ची ने अक्षय कुमार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार, जानिए एक्टर ने क्या कहा?
देश की सबसे समृद्ध महानगरपालिका बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए आज गुरुवार को मतदान हो रहा है। अक्षय कुमार से लेकर नाना पाटेकर और तमन्ना भाटिया तमाम सेलेब्स भी वोट डालने पहुंचे हैं। अक्षय कुमार जब वोट डालने पहुंचे तो इस दौरान एक बच्ची ने उनसे आर्थिक मदद की गुहार लगाई। इस दौरान अक्षय कुमार ने क्या कहा जानिए अक्षय से बच्ची ने मांगी मदद, कहा 'पापा कर्जे में हैं' अक्षय कुमार ने आज गुरुवार को मतदान शुरू होते ही मुंबई के गांधी शिक्षण भवन में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान एक बच्ची एक्टर के पास पहुंची। हाथ में एक पर्चा लिए उसने अक्षय कुमार से कहा, 'मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं, प्लीज उनको बाहर निकाल दो'। अक्षय कुमार ने ठहरकर बच्ची की बात सुनी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को रोका। मगर, अक्षय कुमार ने बच्ची से कहा, 'आप अपना नंबर दे दो, ऑफिस आ जाना'। इसके बाद बच्ची ने एक्टर के पैर छुए, मगर अभिनेता ने उसे रोक दिया। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
#Bollywood #Entertainment #National #BmcPolls #AkshayKumar #अक्षयकुमार #बीएमसीचुनाव #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 10:26 IST
'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'; बच्ची ने अक्षय कुमार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार, जानिए एक्टर ने क्या कहा? #Bollywood #Entertainment #National #BmcPolls #AkshayKumar #अक्षयकुमार #बीएमसीचुनाव #VaranasiLiveNews
