Prayagraj News: मेंडारा खानकाह में तीन दिनों तक सजेगी महफिल

दारूल उलूम मखदूमिया हकीमियां अमीरूल उलूम के तत्वावधान में मेंडारा स्थित खानकाह आलिया शाहिया में तीन दिनों तक रूहानियत और इल्म का संगम रहेगा। तीन दिवसीय उर्स एवं मखदूमी कॉन्फ्रेंस के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन में देश के प्रमुख इस्लामिक विद्वान प्रतिभाग करेंगे। कॉन्फ्रेंस में छह होनहार छात्र हाफिज व कारी की दस्तारबंदी होगी। पहले दिन का सत्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। खिताब करने वालों में विशेष रूप से गुजरात से मौलाना सैयद जामी अशरफ अशरफी और राजस्थान से मुफ्ती अशरफ जीलानी अजहरी होंगे। मशहूर शायर सैफ रजा कानपुरी, जुनैद अशरफी और तिश्नाव ताबिश नातिया कलाम पेश करेंगे। आयोजन पीरे तरीकत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद शाह मंसूर मिया बुखारी सज्जादा नशीन, खानकाह आलिया शाहिया के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। रविवार देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। आयोजक सैयद जुनैद अहमद बुखारी व सैयद रागिब बुखारी अजहरी ने बताया कि पहले दिन का आयोजन अपने निर्धारित समय से आरंभ होगा।

#AGatheringWillBeOrganizedInMendaraKhanqahForThreeDays. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News: मेंडारा खानकाह में तीन दिनों तक सजेगी महफिल #AGatheringWillBeOrganizedInMendaraKhanqahForThreeDays. #VaranasiLiveNews