Chandigarh News: अमृतसर में फ्रूट व्यापारी से 1.18 करोड़ की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर। फ्रूट व्यापारी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में थाना मकबूलपुरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला 16 जून 2025 को दर्ज किया गया था। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले एक नेता की शरण ली और फिर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।पुलिस ने इसके बाद आरोपियों की तलाश तेज कर दी। बलजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी कल्याण सिंह रोड हाथी गेट को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित व्यापारी सुरजीत सिंह ने बताया कि उनके नाम से चल रहे कारोबार अमर सिंह एंड संस और गुरकीरत ट्रेडिंग कंपनी में उनके कर्मचारी मनजीत सिंह मनी ने शुरू में विश्वास जीतकर बाद में करोड़ों की ठगी की। मनजीत सिंह ने अपनी पत्नी जोबनजीत कौर, भाई बलजीत सिंह और ताया बलदेव सिंह के साथ मिलकर फ्रूट बेचने वालों से मिली रकम अपने पास रखी।जांच में पता चला कि कुल 1 करोड़ 18 लाख 22 हजार रुपये का घोटाला किया गया। थाना मकबूलपुरा पुलिस की टीमों ने अलग-अलग छापामारी कर आरोपी बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और धोखाधड़ी की पूरी जांच कर रही है। संवाद

#AFruitTraderInAmritsarWasDefraudedOfRs1.18Crore;OneAccusedArrested. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: अमृतसर में फ्रूट व्यापारी से 1.18 करोड़ की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार #AFruitTraderInAmritsarWasDefraudedOfRs1.18Crore;OneAccusedArrested. #VaranasiLiveNews