Dehradun News: मामूली कहासुनी में दोस्त को खाई में धक्का दिया, पैर और रीढ़ की हड्डी टूटी

माई सिटी रिपोर्टरदेहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र के तारा पर्वत इलाके में सड़क के किनारे जन्मदिन की खुशियां मनाने के दौरान सनसनीखेज वारदात हुई। बीती 26 दिसंबर को मामूली कहासुनी के चलते एक युवक ने अपने ही दोस्त को गहरी खाई में धक्का दे दिया। इससे पीड़ित के दोनों पैर टूट गए और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। राजपुर पुलिस ने घायल के भाई के बयान पर रविवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। सहस्रधारा रोड स्थित राजेश्वर नगर फेज-पांच निवासी अभिषेक काला ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर की देर रात उनके भाई के मित्र करन ठाकुर का फोन आया। करन ने घबराहट में बताया कि उनके बड़े भाई यश काला (20) को किसी ने खाई में धक्का दे दिया है। आनन-फानन में दोस्त यश को अस्पताल ले गए। इधर से परिजन भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में घायल यश ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ तारा पर्वत नागल में अवनीश शर्मा का जन्मदिन मना रहा था। उसी दौरान वहां एक सफेद रंग की गाड़ी आई, जिससे अभिनव चौधरी नाम का युवक उतरा। मामूली बात पर कहासुनी के चलते उसने जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के बाद वहां मौजूद दोस्तों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गहरी खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मामले में अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: मामूली कहासुनी में दोस्त को खाई में धक्का दिया, पैर और रीढ़ की हड्डी टूटी #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews