Delhi NCR News: यूरोप जाने के लिए डॉलर लेने आए कारोबारी के पांच लाख ले खिड़की से भागा ठग

-पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर की वारदात, पीड़ित कारोबारी को विदेश घूमने जाना था-पीड़ित को चाहिए थे यूएस डॉलर, एक दोस्त के जरिये कारोबारी पहुंचा लक्ष्मी नगर-चाय लेने की बात कहकर अंदर और नहीं लौटा तो कारोबारी ने खोला दरवाजा, तो पता चलाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।डॉलर दिलाने के नाम पर गुजरात के एक कारोबारी से पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी हो गई। आरोपी ने पीड़ित अल्ताफ हुसैन (49) को अपने दफ्तर में बिठाया और खिड़की के रास्ते कैश लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने काफी देर तक आरोपी के दफ्तर में उसका इंतजार किया। बाद में जब आरोपी वहां नहीं पहुंचा तो अल्ताफ को ठगी का अहसास हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।पुलिस के मुताबिक पीड़ित अल्ताफ हुसैन अपने परिवार के साथ अहमदाबाद, गुजरात में रहते हैं। इनका शेयर मार्केट में कारोबार है। अल्ताफ को परिवार के साथ घूमने के लिए के यूरोप जाना था। वहां के लिए उनको डॉलर की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त फैज अब्दुल से संपर्क किया। फैज ने अपने दिल्ली के एक जानकार का नंबर दे दिया। अल्ताफ हुसैन दिल्ली आए तो फैज के जानकार बालचंद से लक्ष्मी नगर में उसे दफ्तर में मिले। बातचीत के बाद पीड़ित को बालचंद पर भरोसा हो गया। दो जनवरी को अल्ताफ साढ़े पांच लाख रुपये लेकर लक्ष्मी नगर स्थित बालचंद के दफ्तर में पहुंचे। पैसे लेकर बालचंद ने उनको गिना और रुपये लेकर अंदर वाले कमरे में रख दिए।बाद में आरोपी चाय लेने की बात कहकर चला गया। करीब आधे घंटे इंतजार करने के बाद जब बालचंद नहीं आया तो पीड़ित ने अंदर वाला कमरा खोलकर देखा तो उसकी खिड़की खुली थी। वहां कुछ नहीं था। पीड़ित ने बालचंद को कॉल किया उसका नंबर भी बंद था। पीड़ित को पता चल गया कि खिड़की के रास्ता पैसा किसी को देकर आरोपी वहां से निकल गया। खिड़की गली में खुल रही थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#AFraudsterEscapedFromTheWindowWithFiveLakhRupeesFromABusinessmanWhoHadComeToBuyDollarsToTravelToEurope. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: यूरोप जाने के लिए डॉलर लेने आए कारोबारी के पांच लाख ले खिड़की से भागा ठग #AFraudsterEscapedFromTheWindowWithFiveLakhRupeesFromABusinessmanWhoHadComeToBuyDollarsToTravelToEurope. #VaranasiLiveNews