Rohtak News: रोहतक में रोडरेज में सीने में चाकू से आठ वार कर फूल विक्रेता की हत्या

माई सिटी रिपोर्टर रोहतक। सोनीपत स्टैंड स्थित दुर्गा कॉलोनी में बुधवार देर रात गली में खड़ी कार के चालकों से साइड मांगने के विवाद में फूल विक्रेता अंकित (22) की चाकू से ताबड़तोड़ आठ वार कर हत्या कर दी गई। मूलरूप से सोनीपत के भावड़ गाव व हाल दुर्गा कॉलोनी रोहतक निवासी अंकित दिल्ली से फूल लेने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने रिश्ते के चाचा संजय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर रोहतक के किलोई गांव निवासी सुमित और बोहर गांव निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित सोनीपत बस स्टैंड के पास फूलों का काम करते थे। रोजाना की तरह बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे कार से दिल्ली की गाजीपुर मंडी से फूल खरीदने के लिए निकले थे। बताते हैं कि घर से कुछ ही दूर सामने से आई एक कार गली में रुक गई। अंकित ने कार सवार सुमित और राहुल से साइड देने के लिए कहा तो दोनों बिफर पड़े और अंकित पर हमला कर दिया। अंकित के साथी कुलदीप, रोहित और प्रमोद ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो हमलावर युवकों ने पिस्टल निकाल ली। आरोपियों ने पहले गोली चलाने का प्रयास किया। जब गोली नहीं चली तो कार से चाकू निकाल कर अंकित पर ताबड़तोड़ आठ वार कर भाग गए। इधर, गली में शोर सुनकर अंकित के मकान मालिक व रिश्ते के चाचा संजय बाहर आए। उन्होंने कुछ लोगों को भागते देखा। मौके पर पहुंचे तो देखा अंकित खून से लथपथ पड़ा था। उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से अंकित को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक पहुंचाया। यहां अंकित ने देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस को देर रात युवक की हत्या की सूचना मिली थी। मामले में चाचा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। -अंकिता, पीएसआई, प्रभारी, सिविल लाइन थाना। 02अंकित की हत्या के बाद रोहतक पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस में एकत्रित परिजन। संवाद

#AFlowerVendorWasStabbedEightTimesInTheChestAndKilledInARoadRageIncidentInRohtak. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: रोहतक में रोडरेज में सीने में चाकू से आठ वार कर फूल विक्रेता की हत्या #AFlowerVendorWasStabbedEightTimesInTheChestAndKilledInARoadRageIncidentInRohtak. #VaranasiLiveNews