Delhi: निजी अस्पताल के ओटी में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन्स अस्पताल में रविवार सुबह आग लग गई। पहली मंजिल पर मौजूद ओटी में धुआं उठा तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। अस्पताल में मौजूद मरीजों को सुरक्षित जगहों पर भेजकर राहत और बचाव का काम शुरू हुआ। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आ पर काबू पा लिया गया। धुएं की वजह से अस्पताल में लोग बुरी तरह डर गए थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मालवीय नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। क्राइम टीम व एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ओटी के अस्पताल के अलावा बाकी स्टाफ से भी जानकारी जुटा रही है। मरीज का इलाज कर लौट रहे डॉक्टर को लूटा, आरोपी गिरफ्तार नई दिल्ली। मरीज का उपचार करके अस्पताल से लौट रहे जहांगीरपुरी निवासी डॉक्टर राम भरोसे (70) को आजादपुर सब्जी मंडी के पास नाबालिग समेत तीन लोगों ने लूट लिया। देर रात करीब 12:30 बजे हुई वारदात से डॉक्टर सदमे में हैं और वह पुलिस से सवाल कर रहे हैं क्या देर रात मरीज का उपचार करने जाना भी अब शहर में सुरक्षित नहीं। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर नाबालिग समेत दो बदमाशों को दबोच लिया है। बालिग बदमाश की पहचान बंगाली बस्ती, शाहबाद डेयरी निवासी साहिल उर्फ कुल्ली (19) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। उत्तरी-पश्चिमी जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सिकंदर सिंह ने बताया कि वारदात वाले दिन राम भरोसे मरीज को देखकर पैदल अपने घर लौट रहे थे। आजादपुर सब्जी मंडी स्थित काली माता मंदिर के सामने तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया। एक ने उनका गला दबाया जबकि अन्य दो ने उनकी जेब से दो मोबाइल फोन, 12 हजार रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज लूट लिए। वारदात के बाद तीनों बदमाश आदर्श नगर स्थित एक निजी बैंक की ओर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद बदमाशों की पहचान कर साहिल को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एक नाबालिग को भी पकड़ा। पूछताछ बताया कि जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में वारदात को अंजाम दिया।
#CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #PrivateHospital #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 04:45 IST
Delhi: निजी अस्पताल के ओटी में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #PrivateHospital #VaranasiLiveNews
