Greater Noida Fire: सेक्टर बीटा-1 के जनता फ्लैट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर बीटा-1 स्थित जनता फ्लैट में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब अचानक एक बंद फ्लैट से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने दूसरे तल पर स्थित फ्लैट में भयंकर रूप ले लिया और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सेक्टर बीटा-2 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आधे घंटे में आग पर काबू पाया। निवासियों के अनुसार, आग लगने के दौरान मकान मालिक घर से बाहर थे और फ्लैट बंद था। दोपहर करीब 2 बजे फ्लैट से अचानक धुआं उठता देख तत्काल फायर विभाग को सूचना दी गई। फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया। फायर स्टेशन ऑफिसर विनोद पाण्डेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि फायर विभाग की विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। समय से सूचना मिल जाने और फायर कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंद फ्लैट में आग का धुआं देखते ही पूरे परिसर में अफरा-तफरी फैल गई थी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को तत्काल खाली करवाकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

#CityStates #Noida #GreaterNoidaNewsToday #GreaterNoidaHindiNews #GreaterNoidaLatestNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 15:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Greater Noida Fire: सेक्टर बीटा-1 के जनता फ्लैट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू #CityStates #Noida #GreaterNoidaNewsToday #GreaterNoidaHindiNews #GreaterNoidaLatestNewsToday #VaranasiLiveNews