Bihar Hooch Tragedy : जहरीली शराब से पिता की मौत, बेटे की आंखों की रोशनी गई; नए साल का पहला मामला, हड़कंप
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग गांव में जहरीली शराब के सेवन से एक पिता की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे की दोनों आंखों की रोशनी चली गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों ने मुसरीघरारी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। नए साल में बिहार में जहरीली शराब से मौत का यह पहला मामला है। एक की मौत और दूसरे की आंखों की रोशनी जाने के साथ ही जहरीली शराब की बात तय है। इस घटना के सामने आने के बाद समस्तीपुर से लेकर पटना तक हड़कंप मच गया है, क्योंकि राज्य में कई बार एकमुश्त दर्जनों की मौत भी ऐसी शराब के कारण हो चुकी है। प्रशासन द्वारा जांच और जन-जागरुकता की पहल सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी (सरायरंजन) एवं कार्यपालक पदाधिकारी (मुसरीघरारी) के सहयोग से स्थानीय लोगों को जहरीली शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की बात कही गई है। फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलन सदर एसडीपीओ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है और जो भी व्यक्ति इस अवैध कारोबार में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस की टीम भारी बल के साथ मौके-ए-वारदात पर पहुंची और घटनास्थल से जुड़े एक-एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। परिजनों ने लिखित शिकायत कर लगाया आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी। मौत के बाद लोग तरह-तरह की जानकारी दे रहे।
#CityStates #Crime #Darbhanga #SamastipurNews #BiharNews #Samastipur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 21:18 IST
Bihar Hooch Tragedy : जहरीली शराब से पिता की मौत, बेटे की आंखों की रोशनी गई; नए साल का पहला मामला, हड़कंप #CityStates #Crime #Darbhanga #SamastipurNews #BiharNews #Samastipur #VaranasiLiveNews
