Delhi Crime: लक्ष्मी नगर इलाके में दबंगों की गुंडागर्दी, बाप-बेटे के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में 2 जनवरी को हुई एक खौफनाक घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां दबंगों के एक गिरोह ने एक बाप-बेटे को न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि युवक को नंगा कर सड़क पर घसीटते हुए भी पीटा। हैरत की बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में भी दबंग युवक को घसीटते रहे, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे। इस बर्बरता का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की हैवानियत साफ दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित के घर में जिम खोला हुआ है, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव ने पीड़ित के बेटे को पीटा, फिर उसे घसीटकर सड़क पर ले आए और नंगा कर जूतों से मारा। इस दौरान उसके दांत भी तोड़ दिए गए और सिर पर भी गंभीर चोटें आईं। उसके पिता को भी जिम में नंगा कर पीटा गया। बदमाशों ने पीड़ित की पत्नी के साथ भी मारपीट की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे भीड़ तमाशबीन बनी खड़ी रही और किसी ने भी पीड़ित बाप-बेटे को बचाने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस के सामने भी बदमाशों का यह दुस्साहस चिंताजनक है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस की निष्क्रियता और घटना के समय उनकी मौजूदगी को लेकर लोगों में भारी रोष है। इस घटना ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है।

#CityStates #DelhiNcr #DelhiCrime #DelhiHindiNews #LaxmiNagarCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Crime: लक्ष्मी नगर इलाके में दबंगों की गुंडागर्दी, बाप-बेटे के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा #CityStates #DelhiNcr #DelhiCrime #DelhiHindiNews #LaxmiNagarCrime #VaranasiLiveNews